लोक शिकायत अनुमंडलीय भागलपुर के आदेश पर जांच करने तकनीकी सहायक व कार्यपालक सहायक पहुंचे
ग्रामीणों के द्वारा सचिव पद का चुनाव नहीं होने पर सचिव पद का चुनाव कराने की मांग
भागलपुर सुलतानगंज प्रखण्ड के खानपुर पंचायत के वार्ड तीन में सचिव पद के चुनाव को लेकर दुसरी बार सुलतानगंज प्रखण्ड के तकनीकी सहायक खुशबू कुमारी एंव कार्यपालक हायक आशुतोष कुमार सचिव पद का चुनाव कि जांच करने पहुचे| इस दौरान खानपुर के समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा लोक शिकायत अनुमंडलीय भागलपुर को लिखित आवेदन देकर सचिव पद का चुनाव नहीं होने कि शिकायत करने पर प्रखण्ड के तकनीकी सहायक खुशबू कुमारी एंव कार्यपालक सहायक आशुतोष कुमार ने सचिव पद के चुनाव से संबंधित जानकारी लेने पर सचिव पद का चुनाव नहीं होने कि बात कही गई |
साथ ही खानपुर पंचायत के सरपंच करुणा कुमारी एंव ग्रामीणों के द्वारा सचिव पद का चुनाव नहीं होने पर चुनाव कराने कि बात कही गई है | वही समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रखण्ड के तकनीकी सहायक खुशबू कुमारी के द्वारा रजिस्टर के अधार पर 41 व्यक्तियों के हस्ताक्षर के साथ सचिव पद का चुनाव करा लिया गया है| जबकि कोरम में वार्ड के 50 व्यक्ति के द्वारा चुनाव होनी चाहिए|और धरातल पर सचिव पद का चुनाव नहीं कराया गया है इसके लिये 73 व्यक्ति का हस्ताक्षर के साथ सचिव पद का चुनाव कराने की मांग कि गई है|
वही प्रखण्ड के तकनीकी सहायक खुशबू कुमारी ने बताया कि सचिव पद का चुनाव कराया गया है जो वार्ड तीन के सचिव अश्वनी कुमार उर्फ भुटुन मंडल है | गाँव में दो गुट चल रहा एक पक्ष कह रहा है चुनाव हो गया है दुसरे पक्ष के लोग कह रहे हैं कि चुनाव नहीं हुआ है|और कहा कि समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह सुखाड के नाम पर ग्रामीणों से हस्ताक्षर करा लिया है| जबकि खानपुर पंचायत में सुखाड घोषित है ही नहीं और धरातल पर सचिव पद का चुनाव नहीं कराया गया है |एक पक्ष के लोग जो उनके सहयोगी हैं वह कह रहा है कि चुनाव सचिव पद का हुआ है|