भागलपुर सुल्तानगंज प्रखंड के खानपुर पंचायत के दौलतपुर गांव में मनरेगा योजना में हुए घोटाला का मामला प्रकाश में आया है वही इस मामले में पंचायत समिति सदस्य मंजू कुमारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर उचित जांच करते हुए कराते हुए मांग किया हैं कि मनरेगा योजना में एक ही ढांढ को बार-बार खुदाई का कार्य किया जा रहा है 2020 2021 में मनरेगा योजना के तहत कौआ कोल से भुवनेश्वर खेत तक कार्य पहले हो चुका है ।वही कार्य को 2021 2022 में कौआकोल से गहरी नदी तक ढांढ की खुदाई 10 लाख रुपए की लागत से मनरेगा योजना के.
तहत खुदाई होनी थी। जो 10 दिन पूर्व टी .एस. प्रशासनिक भी हो चुका है। इस कार्य में 200 मजदूरों को लगाकर मात्र 5 दिन में कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस कार्य में गांव के 5000 मजदूरों को कार्य में लगाना था। लेकिन 200 मजदूर ही लगाकर 5 दिन में कार्य पूर्ण कर लिया गया। धरातल पर पहले का कार्य कौआकोल से भुवनेश्वर खेत तक का कार्य दिखाकर कौआकोल से गहरा नदी तक का कार्य पूर्ण दिखाया जा रहा है। इससे साफ पता चलता है कि मुखिया अनीता देवी एवं उनके दलाल ठेकेदार रंजीत साह एवं मनरेगा के पीआरएस महेश मंडल के मिलीभगत से मनरेगा योजना के तहत 10 लाख रुपया की योजना का लूट किये जा रहे है ।।