नवगछिया : खरीक थाना क्षेत्र के 14 नंबर सड़क पर मंगलवार की रात पूर्वाह्ण साढ़े बारह
बजे खरीक से तेतरी की ओर जा रहे स्कार्पियो चालक भागलपुर तिलकामांझी जवारीपुर निवासी रामु मंडल के पुत्र अवधेश कुमार मंडल 25 वर्ष को उसी स्कार्पियो में सवार अपराधियों
ने गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी.हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर दूसरे सफेद रंग की कार पर सवार होकर भागने में सफल रहा.अपराधियों ने युवक की सर और पैर में गोली मारी जिससे चालक खून से लथपथ
होकर ड्राइवर सीट के पीछे बीच में लुढ़क गया.
युवक को मरा देख कर सभी हमलावर अपराधी भागने में सफल रहा.अपराधियों ने स्कॉपियो को तुलसीपुर धर्मकांटा के समीप रात के अँधेरे में 14 नंबर सड़क के किनारे छोड़कर भाग गये.सुबह जब कुछ लोग शौच के लिए घऱ से बाहर निकले तो देखा कि एक लावारिश स्कार्पियो सड़क किनारे लगी हुई है.लोगों ने झांक कर देखा तो बंद स्कार्पियो में एक युवक खून से लथपथ लुढ़का हुआ था.कुछ ही देर में यह खबर सनसनी की तरह फैल गयी.बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंच गये. स्थानीय लोगों ने मामले की सुचना खरीक थानाध्यक्ष को दी. खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की.
पुलिस हमलावरों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
पुलिस खंगाल रही है सीसी कैमरे का पुटेज
पुलिस पंकज राय के धर्मकाटा के बाहर लगे सीसी कैमरे के फुटेज की जांच कर रही है.कैमरे में रात के बारह बजकर 32 मिनट पर खरीक से तेतरी की ओर जाने वाली स्कार्पियो गाड़ी आकर सड़क किनारे लगती है.ठीक उसके पीछे आ रही सफेद रंग की कार कुछ देर यानी 16 सेकंड रूकती है स्कॉर्पियो से सभी अपराधी सफेद रंग की रुकी कार पर सवार हो जाते हैं.बारह बजकर 32 मिनट 15 सेकेंड पर कार तेतरी नवगछिया की ओर खुल जाती है.सीसी फुटेज में कार का लाइट जलने की वजह से कार का नंबर ठीक से नहीं दिख पा रहा है.
फॉरेंसिक टीम ने की मामले की जांच
मामले की जांच फॉरेंसिक टीम ने की है. चालक के सर और पैर में गोली लगने के जख्म के निशान पाए गए हैं.युवक लाल चेक शर्ट और ब्लू पेंट वो सैंडल पहने हुए हैं. गाड़ी मालिक आशीष कुमार पाठक खरीक थाना पहुंचकर अपने चालक की पहचान की गाड़ी मालिक ने बताया कि ड्राइवर गाड़ी लेकर भाड़ा कमाने गया था रास्ते में उसके साथ इस तरह की घटना हो गई उसे आगे कुछ भी पता नहीं.
गाड़ी से अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मुंगेर का नेमप्लेट बरामद
स्कॉर्पियो से पुलिस में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मुंगेर का नेमप्लेट बरामद किया है. स्कॉर्पियन में मौजूद कागजात के आधार पर स्कॉर्पियो नंबर बीआर 11क्यू 1896 का गाड़ी मालिक पूर्णियाँ का आशीष कुमार पाठक है. गाड़ी मालिक गाड़ी ड्राइव करने के लिए भागलपुर तिलकामांझी सेंट्रल जेल के समीप जवारीपुर निवासी मृतक अवधेश कुमार मंडल को दिया. यह तो साफ है कि जिस स्कॉर्पियो में हत्या की घटना को अंजाम घटनास्थल से कुछ दूरी पर किया गया और गाड़ी ला कर धर्म कांटा के सामने लगा दिया.
पुलिस कर रही है छापेमारी
पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस हत्या के कारणों की जांच प्रेम प्रसंग ऑनर किलिंग और अपहरण से जोड़कर कर रही है. परिस्थिति जन्य साक्ष्य के आधार पर पुलिस को ऐसा लग रहा है घटना का तार मुंगेर के अनुमंडल कृषि पदाधिकारी से तो नहीं जुड़ा हुआ है.पुलिस इस तथ्य पर भी गंभीरता से छानबीन कर रही है. क्या कहते हैं थानाध्यक्ष हरि थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि इस संदर्भ में चौकीदार आशीष पासवान के बयान पर घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है