


नारायणपुर : प्रखंड के बीरबन्ना चौक पास बुधवार को खङी ऑटो में पिकअप बैन ने मारी ठोकर जिसमें ऑटो चालक जख्मी हुआ. सूचना मिलने पर ग्रामीण ने पिकअप बैन को रोकने दौङे तब तक वह फरार हो गया.ऑटो चालक भागलपुर का मो इम्तियाज था जो समान लेकर मधुरापुर बाजार जा रहा था. ऑटो चालक का इलाज निजी क्लिनिक में कराया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि घटना की सूचना है जो थाना नहीं आया.
