नवगछिया – खरीक में उद्योग लगाने के लिए खरीक के दक्षिण क्षेत्र की जिला पार्षद सह भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कुमकुम देवी ने पटना में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन से मुलाकात की है. कुमकुम देवी ने कहा कि लंबे समय से लोगों की मांग को देखते हुए उद्योग स्थापित किए जाने की मांग को लेकर उन्होंने उद्योग मंत्री से मुलाकात की.
जिला परिषद ने कहा कि खरीक में मक्का केला और लीची का बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है तो दूसरी तरफ उनके क्षेत्र में मिर्जापुरी एक ऐसा गांव है जो कि बुनकरों का गांव है. जिला पार्षद ने कहा कि खरीक में कपड़ा उद्योग, मक्का केला और लीची आधारित उद्योग के स्थापित होने की अपार संभावना है.
कुमकुम देवी ने कहा कि उद्योग मंत्री की तरफ से उन्हें सकारात्मक आश्वासन मिला है. इस अवसर पर भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य गगन चौधरी भी उपस्थित थे.