नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के अंतर्गत गोपालपुर ई किसान भवन में खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया । किसान महोत्सव का कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपालपुर प्रमुख रिंकू देवी ने किया।अनुमंडल कृषि पदाधिकारी,कृषि बैज्ञानिक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने खरीफ महोत्सव की किसानों को जानकारी दी।
जिसमें भागलपुर सहायक कृषि वैज्ञानिक ने भी खेती करने के तरीकों को बताया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि महोत्सव किसानों की समस्याओं को सुनने और समाधान के लिए किया गया। वही इस मौके पर गोपालपुर के अंचलाधिकारी राज किशोर शर्मा, प्रमुख प्रतिनिधि दिनकर चौधरी, रंजन कुमार, कार्यालय के अन्य कर्मी के साथ कई किसान लोग मौजूद थे।