बिहपुर- शनिवार को प्रखंड के ई किसान भवन परिसर में खरीफ महाअभियान प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ.खरीफ महाभियान का उपनिदेशक बामेती पटना नीलम गौर, प्रखंड प्रमुख रीमा देवी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार समेत बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के वैज्ञानिक डॉ साह एवं डॉ सत्येंद्र के द्वारा सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलित कर शुरुआत किया.
इस मौके किसानों को वैज्ञानिक डॉक्टर सत्येंद्र ने किसानों को कम लागत में किस तरह अच्छी फसल उपज हो, धान व मक्का के बारे में रूप से जानकारी दी.वही डॉक्टर साह ने फसल में लगने वाले कीट या उसमें जो बीमारी होती है.उसका उपचार कैसे करें और रासायनिक खेती के बजाय जैविक खेती करने के बारे में विशेष तौर पर किसानों को बताया. जिससे किसानों को अत्यधिक लाभ मिलेगा और लोग स्वस्थ रहेंगे .
वहीं अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने किसानों के बीच किसान सम्मान निधि योजना से मिलने वाले लाभ की जानकारी दी. प्रखंड के सभी किसानों को कहा जो भी किसान एनपीसीआई या केवाईसी अभी तक नहीं किए है.वह जाकर सीएससी मैं अपना केवाईसी करा ले. प्रखंड प्रमुख ने कहा इस तरह के प्रोग्राम होने से किसान को और पदाधिकारी का सीधा संबंध बना रहता है।जिससे किसान अधिक मात्रा में लाभावंबित होते है.वहीं मौके पर उपस्थित नवगछिया बीटीएम कुमार गौतम, सहायक तकनीकी प्रबंधक सनी कुमार, लेखापाल चीकू कुमार, चंदन कुमार, लेखापाल धीरज प्रसाद सहित कई किसान मौजूद थे.