


नवगछिया। विगत 22 जुलाई को वादिनी के द्वारा लिखित आवेंदन दिया गया कि इनकी नाबालिग पुत्री 15 जुलाई को सुबह करीब 9 बजे घर से अपने बासा पर गई थी जो घर वापस नही आई। काफी खोजबीन के पश्चात पता चला कि ख़रीक थाना क्षेत्र के निरंजन नगर निवासी अमरजीत कुमार पिता बुलचुनि मंडल अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पुत्री को बहला फुसलाकर शादी करने की नीयत से भगा ले गया है।

मामले को लेकर ख़रीक थाना कांड संख्या 165/24 सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज किया गया। वही कांड अनुसंधान के क्रम में 5 जुलाई को कांड के प्राथमिकी अभियूक्त अमरजीत कुमार को ख़रीक थाना चौक से गिरफ्तार किया गया। वही अपहृता को बरामद कर चिकित्सीय जांच एवं न्यायालय में धारा 164 दप्रस के तहत दर्ज कर विधि संवत कार्यवाई की जा रही है।

