


नवगछिया पुलिस जिला के खरीक चकमैदा के पास मिले अज्ञात युवक के शव की पहचान मधेपुरा जिला के बिहारीगंज थाना अंतर्गत हथिऔंधा निवासी मो मंजूर आलम के पुत्र सलमा के रूप में हुई है. मृतक के पिता मंजूर आलम ने बताया कि सलमा की शादी बिहपुर थाना के मिल्की में छह माह पूर्व हुई थी. 19 नवंबर की शाम घर में पत्नी सोनम खातून को बताकर वह निकला था कि ससुराल मिल्की जा रहा हूं. उसके साथ पांच अन्य लड़के भी थे. बहनोई से पांच सौ रुपये भी लिये थे किंतु जब घर वापस लौट कर नहीं आया, तो परिवार के लोग खोजबीन करने लगे. ससुराल भी पता किया किंतु सलमा ससुराल भी नहीं पहुंचा था. 20 नवंबर को नवगछिया थाना के चकमैदा में शव बरामद हुआ. शरीर पर कई जख्म के निशान थे. पिता व परिवार के अन्य सदस्य नवगछिया थाना पहुंच कर शव की पहचान किये. पुलिस ने परिजनों को शव को सौंप दिया.

