


मंत्री से मिले आश्वासन पर कहा – आप हैं तो यह मुमकिन है
नवगछिया। भाजपा ओबीसी मोर्चा के नवगछिया जिला अध्यक्ष एवं खरीक प्रखंड के राघोपुर सरपंच सह 20 सूत्री कार्यक्रम के सदस्य प्रमोद मंडल ने स्वास्थ्य सह कृषि मंत्री मंगल पांडे को विक्रमशिला पुल से पश्चिम लत्तीपुर चौक तक रिंगबांध एवं सड़क निर्माण कार्य के लिए ज्ञापन सौंपा।
गंगा के बाढ़ से हर साल तबाही झेलने वाले इलाके के स्थाई समाधान की मांग

प्रमोद मंडल ने ज्ञापन के माध्यम से खरीक प्रखंड के दक्षिणी क्षेत्र में हर साल गंगा बाढ़ से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए स्थाई निदान की अपील की। उन्होंने बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के छह पंचायतों की जनता और किसानों की ओर से निवेदन किया कि विक्रमशिला पुल हाई लेबल चौक से पश्चिम राघोपुर, अठगामा, खैरपुर, काजी कोरैया होते हुए लत्तीपुर चौक तक वृहद सुरक्षा बांध और ग्रामीण सड़क निर्माण किया जाए।
मंत्री ने दिया सकारात्मक आश्वासन
भागलपुर परिसदन में प्रमोद मंडल ने मंत्री मंगल पांडे को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र से सम्मानित किया। मंत्री ने ज्ञापन स्वीकारते हुए कहा कि इस मांग को उचित मानते हुए वह जल्द ही संबंधित विभाग को निर्देशित करेंगे और समाधान के लिए पहल करेंगे। मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि बिहपुर विधानसभा की जनता को जल्द इस समस्या से निजात मिलेगी।
प्रमोद मंडल ने जताया आभार
मंत्री मंगल पांडे के आश्वासन पर आभार प्रकट करते हुए प्रमोद मंडल ने कहा, “आप हैं तो यह मुमकिन है।”
इसके बाद मंत्री मंगल पांडे के नेतृत्व में भागलपुर के तिलकामांझी स्थित वृंदावन सभागार में एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। प्रमोद मंडल ने नवगछिया प्रतिनिधिमंडल के रूप में मंत्री का स्वागत किया और बैठक में भाग लिया।

