खरीक पंचायत समिति की बैठक में प्रखंड प्रमुख शंकर प्रसाद उर्फ दल्लू यादव ने प्रखंड के सभी विभागों के पदाधिकारियों से खरीद प्रखंड को मॉडल प्रखंड बनाने की अपील की. खरीक अंचल में दलालों की लगातार सक्रियता और निरीह लोगों से अवैध शोषण करने की लगातार मिल रही शिकायत को आड़े हाथों लेते हुए प्रखंड प्रमुख शंकर प्रसाद उर्फ दल्लू यादव ने टिप्पणी करते हुए कहा कि खरीक अंचल में दलालों की चांदी कट रही है. अंचल और हल्का कार्यालय में दलालों की सक्रियता बढ़ गई है.सक्रिय निजी दलालों का हस्तक्षेप बढ़ जाने से आम लोगों का भयादोहन हो रहा है.
अंचल के क्रियाकलाप से परेशान,त्रस्त और पस्त लोगों का भयादोहन हो रहा है. प्रतियोगी छात्र बीसी, ईबीसी,ईडब्लूएस जाति ,आय निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए प्रखंड राजस्व पदाधिकारी का चक्कर लगा रहे हैं. छात्र छात्राओं को समय पर प्रमाण पत्र नहीं मिलता है जिससे सरकारी नौकरी से युवा वंचित हो रहे हैं. छात्रों के भविष्य के साथ इस तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा. युवा कभी भी उग्र हो सकते हैं. उन्होंने अंचलाधिकारी को हिदायत देते हुए कहा कि आप अपने क्रियाकलापों में सुधार लाएं अन्यथा कार्रवाई की अनुशंसा करने को विवश हो जाएंगे.
बैठक में विकास बाल विकास परियोजना नलकूप पीएचइडी शिक्षा स्वास्थ्य जन वितरण प्रणाली विद्युत कृषि प्रधानमंत्री सम्मान योजना समेत सभी विभागों के क्रियाकलापों पर विस्तृत परिचर्चा हुई और संबंधित पब्लिक शिकायतों का निस्तारण करने का निर्देश दिया. बैठक में शामिल नहीं होने वाले पदाधिकारियों को कारण स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने का निर्देश दिया इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख शंकर प्रसाद उर्फ कल्लू यादव प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन अंचलाधिकारी निशांत कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी कनीय अभियंता और पंचायत समिति सदस्य गण मौजूद थे.