


खरीक महालक्ष्मी यज्ञ के अवसर पर बाजार में सोमवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों कुंवारी कन्याओं ने सर पर कलश धारित कर लंबी पदयात्रा कर खरीक बाजार का परिभ्रमण किया इस अवसर पर गंगा तट से कलश जल जल भरण किया. कलश शोभायात्रा के साथ मंगलवार से नव दिवसीय महालक्ष्मी यज्ञ का शुभारंभ किया गया. यज्ञ का समापन आगामी 1 मार्च को होगा यज्ञ में प्रवचन कर्ता के रूप में बनारस से मानस विदुषी प्रवचनकर्ता रूचि शुक्ला और मध्य प्रदेश श्री पूज्य जया मिश्रा का संगीतमय प्रवचन होगा. इस अवसर पर शंभू झा जयंत चौधरी परशुराम अजीत जैन प्रदीप जैन सुनील लाठ सुभाष चौधरी मधु चौधरी सैंकड़ों पुरुष और महिलाएं शामिल थी.
