खरीक बाजार मुखिया का विरोध प्रदर्शन करते वार्ड वार्ड सदस्यगण
खरीक ग्राम पंचायत ख़रीक बाजार वार्ड संख्या 11 में 15वें वित्त आयोग योजना अंतर्गत आंगनबाड़ी जीर्णोद्धार कार्यस्थल पर लगाए गये शिलापट्ट पर योजना संख्या,प्राक्लित राशि,वार्ड वार्ड सदस्य और उप मुखिया का नाम नहीं रहने से पंचायत के सभी वार्ड सदस्य आक्रोशित हो गए. आक्रोशित वार्ड सदस्यों और उप मुखिया कार्यस्थल पर पहुंच कर मुखिया के गलत कृत्य का विरोध किया और प्रदर्शन किया.
जब उप मुखिया आजाद अंसारी ने मोबाइल पर मुखिया से संपर्क करने की कोशिश की तो मुखिया पति विजय साह अभद्र तरीके से कहा कि शिलापट्ट पर किसका रहना चाहिए और किसका नाम नहीं रहना चाहिए यह विभाग तय करता है,वार्ड सदस्य कौन होता है,पूछने वाला. मुखिया पति ने वार्ड सदस्य को इस तरह से अपमानित किया यह वार्ड सदस्यों का घोर अपमान है,. वार्ड सदस्यों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वार्ड सदस्यों को इंसाफ नहीं मिलेगा.
तो हम लोगों को आंदोलन का रुख अख्तियार करना पड़ेगा.इस अवसर पर पर
उप मुखिया आजाद अंसारी,वार्ड सदस्य रुकेश दास,पंचायत वार्ड संघ अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य धर्मेंद्र कुमार,वार्ड सदस्य इरफान,वार्ड सदस्य नवीन चौदरी,वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राजेश कुमार उर्फ सुटो,वार्ड सदस्य प्रतिनिधि भट्टू चौदरी,वार्ड सदस्य प्रतिनिधि अनिल ठाकुर,वार्ड सदस्य प्रतिनिधि संजीव कुमार.वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मंगल कुमार मौजूद थे.