खरीक के सरपंच गोविंद कुमार पर शराब के नशा में जाति सूचक गाली गलौज करते हुए जान मारने की नीयत से गोली चलाने का आरोप लगा खरीक थाना के तुलसीपुर के संदीप दास ने नवगछिया एससी/एसटी थाने में आवेदन दिया है. आवेदन के अनुसार 25 जून की शाम छह बजे सरपंच ने मेरे घर के पास आकर शराब के नशे में गाली गलौज करने लगे. मेरी मां शादी समारोह से घर वापस लौट रही थी. सरपंच ने मेरी मां का नाम लेते हुए जाति सूचक गाली देने लगे. मैंने गाली का विराेध किया, तो सरपंच ने मेरे साथ मारपीट की.
जान मारने की नीयत से मेरे ऊपर गोली चला दी. रात 10.15 बजे मेरे पिता के मोबाइल पर सरपंच के बड़े भाई गौतम कुमार उर्फ कारू ने फोन कर धमकी दी कि अगर केस करोगे, तो तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मार देगे. मुझे कोई कुछ नहीं करेगा. इस तरह की घटना पूर्व में भी वह कर चुका हैं. रात होने से थाना नहीं आ सका. सबुह होने पर थाना आकर आवेदन दिया हूं. गाली गलौज करने का वीडिओ भी वायरल हुआ है. इस संबंध में खरीक सरपंच गोविंद कुमार कहते हैं कि मेरे ऊपर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. मैं शराब नहीं पीता हूं. शादी में हुए विवाद का निबटारा करने गये थे. मैंने किसी से गाली गलौज नहीं किया हूं और न ही गोली चलायी है.