


खरीक के सिहकुण्ड में हो रहा भीषण कोसी कटाव नही थम रहा है.कटाव की विभीषिका तेज हो जाने से तटीय लोगों में दहशत है.ग्रामीणों ने गुरूवार को अविलम्ब बचाव कार्य करने के लिए इस बाबत खरीक अंचलाधिकरी दीपा कुमारी को
ज्ञापन दिया है.अंचलाधकारी को ज्ञापन देने में मो. मिराज सुबोध यादव,मो. नदाफ समेत अन्य शामिल थे.
