ढाई घंटे बाद ग्रामीणों ने बरामद किया शव, मृतक के पिता ने कहा, शव ढूंढने में प्रशासन ने नहीं किया सहयोग
नवगछिया। ख़रीक प्रखंड अंतर्गत नरकटिया सिकिया गंगा घाट पर सोमवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे गंगा में स्नान करने के दौरान एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान बिहपुर थाना क्षेत्र के बभनगामा पछियारी टोला वार्ड संख्या 6 निवासी शुभम कुमार (उम्र 13 वर्ष), पिता संजय सिंह के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, शुभम पड़ोस के ही चार दोस्तों के साथ गंगा नदी में स्नान करने नरकटिया सिकिया गंगा घाट गया था। वहां उसका पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया। साथ गए दोस्तों ने शोर मचाया, लेकिन जब तक लोग उसे बचाने की कोशिश करते, वह तेज धार में बहकर गहरे पानी में समा गया।
घटना की सूचना मिलते ही ख़रीक थानाध्यक्ष नरेश कुमार मौके पर पहुंचे, जहां ग्रामीणों के सहयोग से शव की तलाश शुरू की गई। लगभग ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद हुआ। मृतक के पिता संजय सिंह ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने शव की तलाश में कोई सहयोग नहीं किया। घाट पर पुलिस तो पहुंची लेकिन गोताखोर या एसडीआरएफ टीम की कोई व्यवस्था नहीं थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। मृतक की मां रँजना देवी का रो-रोकर बुरा हाल है और वे बार-बार बेहोश हो जाती हैं। मृतक की दादी मसो जगदंबा देवी, पिता संजय सिंह, और भाई सचिन समेत घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। शुभम अपने परिवार में दो भाइयों में सबसे छोटा था और उच्च विद्यालय बभनगामा में आठवीं कक्षा का छात्र था। उसका बड़ा भाई सचिन कुमार 10वीं कक्षा में पढ़ता है। पिता संजय सिंह मछलीपालन का काम करते हैं।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। देर शाम स्थानीय गंगा घाट पर शुभम का दाह संस्कार किया गया, जिसमें मुखाग्नि उसके भाई सचिन ने दी। ख़रीक सीओ ने इस दुखद घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता प्रक्रिया के तहत प्रदान की जाएगी।