- गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
खरीक थाना अध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस बलों द्वारा की गई कार्रवाई में एक देशी दो नाली बंदूक, एक देसी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस के साथ तो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में खरीक थाना क्षेत्र के बगड़ी निवासी सचिंद्र यादव और अश्विनी यादव है. एक प्रेस वार्ता में नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली कि ग्राम बगड़ी में अवैध हथियार गोली के साथ कुछ हथियारबंद अपराधी इकट्ठा हुए हैं, जो संगीन अपराध करने के फिराक में है. सूचना मिलते हीं त्वरित कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार के नेतृत्व में टीम गठित किया गया. गठित टीम जैसे ही ग्राम बगड़ी में अखिलेश यादव के घर के पास पहुंची कि पुलिस बल को देखकर हथियारबंद अपराधी भागने लगे. पुलिस
द्वारा भाग रहे अपराधकर्मी को खदेड़कर घेराबंदी करते हुए दो अपराधी को मौके पर पकड़ा गया. नाम-पता पुछने पर अपना-अपना नाम क्रमशः सचिन्द्र यादव और अश्विनी यादव बताया. विधिवत तलाशी के क्रम में सचिन्द्र यादव के पास से एक देशी लोडेड दोनाली बंदुक एवं अश्विनी यादव के पास से एक लोडेड देशी कट्टा एवं दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है. इस संदर्भ में खरीक थाना कांड सं -145/22 दिनांक-06.06.2022 धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है. पुअनि पंकज कुमार, थानाध्यक्ष, खरीक, पुअनि अशोक कुमार, थानाध्यक्ष नदी थाना, पुअनि सतीशचन्द्र सिंह, बज्जा प्रभारी, पुअनि सुबेदार पासवान, प्रशिक्षु पुअनि एजाज रिजवी, प्रशिक्षु पुअनि अविनाश राउत समेत अन्य पुलिस बल भी शामिल थे.