5
(1)

नवगछिया पुलिस जिला के खरीक के मक्का उत्पादक किसानों का तकरीबन ₹20लाख का मक्का लेकर फरार हो गया.फरार मक्का व्यापारी सीतामढ़ी का भोला यादव और उसका पुत्र मनीष यादव बताया जा रहा है. फरार होने के बाद ठगे किसान भोला यादव और मनीष यादव का पता करने में लग गया है. कई किसान भोला और मनीष का सुराग पाने के लिए सीतामढ़ी के लिए निकल गए. सीतामढ़ी पहुंचे खरीक के किसानों ने बताया कि सीतामढ़ी में जो पता दिया था उस पता पर मनीष और भोला नाम का व्यापारी का पता नहीं चल रहा है. चालाक मक्का व्यापारियों ने खरीक के भोले-भाले किसानों को.


अपने जाल में फसाने के लिए खरीक बाजार यादव टोला निवासी स्थानीय दलाल कंपनी यादव का सहयोग लिया. ठग व्यापारी भोला यादव और मनीष यादव ने खरीक,तेलघी बगरी,गोटखरीक समेत आस पास के भोले भाले किसानों को प्रचलित मूल्य से थोड़ा ज्यादा रकम देने की लालच मक्का उत्पादक किसानों को दी. किसानों से मक्का खरीद कर व्यापारी राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के छोटू ट्रांसपोर्ट पर जमा करता गया. एक ट्रक माल मक्का जमा होने पर उसे बाहर भेज देता था.

इस तरह व्यापारियों ने खरीक के मक्का उत्पादक किसानों से सैकड़ों क्विंटल मक्के की खरीद कर भाग गया. विश्वास जमाने के लिए शुरू में कुछ किसानों को नगद भुगतान किया था जब किसानों में विश्वास जगा तो उधार का माल खरीद कर फरार हो गया.ठगी के शिकार हुए मक्का उत्पादक किसान तेलघी निवासी राजेश सिंह प्रवीण सिंह गोट खरीक पंचायत के यादव ने बताया कि हम लोगों को झांसा देकर ठग व्यापारियों ने खरीक के
हम मक्का उत्पादक किसानों को.


स्थानी दलाल कंपनी यादव और छोटू ट्रांसपोर्ट के माध्यम से लोग जाल में फंसाया.हम लोगों की खून पसीने से उपजे मक्का को बिना पैसा दिए सैकड़ों क्विंटल मक्का लेकर भाग गया. कभी कभी फोन पर बात हो ही जाती है तो केवल बहाना बनाता है.कहता है बहुत जल्द मिल जाएगा पैसा महीनों बीत गए.ट्रांसपोर्ट पर से अपना सारा कारोबार समेट कर व्यापारी भाग गया. जो किसान ठगी का शिकार हुआ उनमें तेलघी के राजेश सिंह का ₹68000 प्रवीण सिंह का 33000 रुपये,गोटखरीक के हाकिम यादव का ₹55000 समेत अन्य 25 से 30 किसान शामिल है.

ठगी के बाद किसान खून के आंसू रोने को विवश है समझ में नहीं आता कि क्या करें फसल उगने के बाद उसे बेचकर प्राप्त रकम से ढेर सारी उम्मीदें जुड़ी हुई थी फागी होने से किसानों के सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया घर परिवार वाले लोगों का ताना अलग है किसानों को समझ में नहीं आता किस विषम परिस्थिति में क्या करें. सभी किसानों ने तेलघी मुखिया प्रतिनिधि अंजनी सिंह से मुलाकात कर इस मामले में पहल की अपील की. ठगी के शिकार हुए मक्का उत्पादक किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए पूर्व मुखिया अंजनी सिंह ने फरार मक्का व्यापारी पुत्र मनीष से संपर्क साध कर उसे अविलंब किसानों का बकाया रकम वापस देने का आदेश दिया नहीं तो थक व्यापारियों के खिलाफ खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. लेकिन मुखिया को भी टेलीफोन से फरार व्यापारी टालमटोल करते देखे गए.परेशान किसानों ने अब थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने का मन बना लिया है. इस संदर्भ में तेलघी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अंजनी सिंह ने बताया कि खरीक के कई किसानों का सैकड़ों क्विंटल मक्का उधार खरीद कर व्यापारी फरार हो गया है वे अपने आप को सीतामढ़ी का रहने वाला बता रहा है लेकिन उस व्यापारी का अभी तक सही-सही पता नहीं चल सका है अविलंब पैसा उपलब्ध नहीं कराया गया तो ठगी के शिकार हुए मक्का उत्पादक किसान स्थानीय दलालों और ठग व्यापारियों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी. इस संदर्भ में पूछे जाने पर खरीक थाना अध्यक्ष सूबेदार पासवान ने बताया कि ठगी के शिकार हुए किसान थाना में आवेदन दें प्राथमिकी दर्ज कर व्यापारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: