दिए जरुरी दिशा-निर्देश
नवगछिया। विगत 11 जुलाई को नवगछिया एसपी पुरन कुमार झा के द्वारा माह जून 2024 का मासिक अपराध गोष्ठी ख़रीक थाना में आयोजित किया गया। जिसमे नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश, बिहपुर अंचल निरीक्षक आलोक कुमार समेत बिहपुर अंचल के सभी थानाध्यक्ष एवं शाखा प्रभारी उपस्थित थे। उक्त बैठक में कई बिंदुओं पर समीक्षा के बाद कई जरूरी दिशा-निर्देश दिये।
जिसमे कांड/वारंट/कुर्की/भूमि विवाद संबंधित मामलों का निष्पादन की अद्दतन स्थिति। बेल रद्दीकरण की स्थिति, आई रेड इंट्री, राज्य सात का प्रस्ताव, फरारी/गुंडा/ई डोसियर की अद्दतन स्थिति, सीसीए थ्री एवं सीसीए 12(2) के अंतर्गत की गई कार्यवाई, नो योर पुलिस, नो योर पीपुल के तहत की गई कार्यवाई, भिसिएनबी की अद्दतन स्थिति, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध की गई कार्यवाई, शराब और आग्नेयास्त्र बरामदगी की स्थिति, हत्या/लूट/डकैती/पॉक्सो/रेप के लंबित कांड एवं गंभीर कांडो में वांछितों की गिरफ्तारी की जानकारी ली।
इस क्रम में आगामी मुहर्रम त्यौहार के मद्देनजर कुछ बिंदुओं पर जरूरी दिशा निर्देश दिए। जिसमे निरोधात्मक कार्यवाई की स्थिति, जुलूस के लिए लाइसेंस औऱ जुलूस की रूट लाइन का सत्यापन, डीजे संचालकों पर की गई कार्यवाई एवं साउंड डाउन की अद्दतन स्थिति की जानकारी ली।