नवगछिया | खरीक प्रखंड के राघोपुर में जन समस्याओं के समाधान के लिए 23 फरवरी को द्वितीय पुलिस पब्लिक संवाद कार्यक्रम में डीआईजी भागलपुर एसपी नवगछिया एसडीओ नवगछिया समेत दियारा क्षेत्र ग्रामीणों के बीच उपस्थित होकर हर समस्याओं का निष्पादित होना है सरपंच प्रमोद मंडल का कहना है कि जब से होश संभाले हैं तब से इस दियारा क्षेत्र में देख रहा है कि हर वर्ग के लोगों के साथ अनेकों प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही है अनेकों समस्या से पीड़ित है और सरपंच बनने के बाद सबसे ज्यादा जर, जोरू जमीन, शिक्षा, वाहन,कुकृत व्यक्ति कानून से.
खिलवाड़ आदि लड़ते झगड़ते मामला देख रहा है इसलिए एकमात्र समाज में सुधार के लिए पुलिस पब्लिक की दोस्ती के लिए पुलिस पब्लिक संवाद कार्यक्रम होना जरूरी समझकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है पुलिस पब्लिक संवाद का कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीआईजी भागलपुर एसपी नवगछिया एसडीओ नवगछिया से मिलकर समय निर्धारित कर कार्यक्रम रखा जा रहा है। मुख्य अतिथि के रूप में डीआईजी भागलपुर विवेकानंद जी, एसपी नवगछिया, सुशांत कुमार सरोज जी, एसडीओ नवगछिया उत्तम कुमार के रूप में उपस्थित रहेंगे।