लूटी गई बाइक के साथ एक गिरफ्तार
नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के कठेला मोड़ के पास रविवार की देर रात शातिर अपराधियों ने खगड़िया के राहगीर से मोटरसाइकिल, मोबाइल, और नकदी लूट ली। अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की, जिससे राहगीर युवक डर गया। घटना के समय अपराधियों की संख्या छह-सात थी और उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया।
घटना रविवार रात करीब 11:30 बजे की है, जब खजरैथा निवासी सोनू कुमार मेडिकल का काम समाप्त कर अपने ननिहाल नया टोला भवनपुरा जा रहे थे। कठेला मोड़ के पास घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उन्हें रोका, बाइक की चाबी छीनी और हथियार दिखाकर मोटरसाइकिल लूट ली। अपराधियों ने धमकी दी कि अगर केस किया तो जान से मार देंगे।
थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर हुई इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पीड़ित सोनू कुमार ने खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह वर्तमान में नया टोला भवनपुरा में रहते हैं और खरीक बाजार स्थित एक मेडिकल दुकान में काम करते हैं। रविवार की रात काम से लौटते समय अचानक एक बच्चा सामने आ गया, जिसे बचाने के लिए रुकते ही चार-पाँच युवक आए, चाबी छीनी और हथियार दिखाकर बाइक लूट ली।
घटना की जानकारी मिलते ही खरीक पुलिस ने कार्रवाई की और लूटी गई बाइक के साथ एक अपराधी, मो. नवाब, को गिरफ्तार कर लिया। नवाब ने पूछताछ के दौरान लूट की घटना में कुख्यात ऋषव चौधरी सहित छह लोगों के शामिल होने की जानकारी दी। खरीक थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि लूट में शामिल सभी अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
गौरतलब है कि खरीक में पहले भी कई मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जो अब तक बरामद नहीं हो सकी हैं। ध्रुवगंज निवासी कुमार अमन ने कई बार पुलिस से अपनी चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद कराने की गुहार लगाई है।