नवगछिया के खरीक चौक पर भाकपा-माले के बैनर तले एक जुलूस निकाला गया, जिसमें महागरीबों के हितों के लिए कई महत्वपूर्ण मांगें उठाई गईं। इस मौके पर भाकपा-माले के जिला सचिव बिदेश्वरी मंडल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को सभी महागरीबों को लघु उद्यमी योजना के तहत 2-2 लाख रुपये का अनुदान देना चाहिए। इसके साथ ही, प्रत्येक गरीब परिवार को पांच डिसमल आवासीय जमीन और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान उपलब्ध कराना होगा।
उन्होंने प्रिपेड मीटर लगाने पर भी आपत्ति जताई और इसे गरीबों का खून चूसने वाला कदम बताया। सीओ कार्यालय के सामने आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि बिहार राज्य की 34 प्रतिशत जनसंख्या अत्यंत गरीब है, लेकिन उनके लिए बनाए गए कानून और चुनावी घोषणाएं केवल सरकारी फाइलों में उलझ कर रह जाती हैं। सभा में अन्य वक्ताओं ने भी गरीबों के अधिकारों और उनकी समस्याओं पर जोर देते हुए सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की।