नवगछिया – खरीक पीएचसी को 30 शैय्या वाले सीएचसी में उतक्रमित करने की घोषणा बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने की है. बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेन्द्र द्वारा किये गए प्रश्न के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने इस तरह की घोषणा की है.
हालांकि ई शैलेन्द्र ने खरीक प्रखंड के तेलघी गांव स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में तीन एकड़ जमीन की उपलब्धता होने की जानकारी दी गयी और स्वास्थ्य मंत्री से यह पूछा कि क्या वहां पर 30 बेड वाला अस्पताल खुल सकता है क्या ?
इस पर मंत्री ने कहा कि वे मामले की जानकारी उपलब्ध कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे. मंत्री ने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में खरीक के प्राथमिक स्वास्थ्य क्रेंद्र को 30 बेड वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उत्क्रमित किया जाएगा. मालूम हो कि वर्तमान में खरीक पीएचसी बेड वाला अस्पताल है.