खरीक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन परिवार विकास अभियान के तहत चल रहे परिवार नियोजन पखवाड़ा के अवसर पर बुधवार को खरीक पीएचसी में परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया गया.मेला का उदघाटन पीएचसी के चिकित्सक डाॅ मनीष कुमार, मैनेजर मधुकांत झा एवं बीसीएम समीना कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.मेले में मौजूद लोगों को परिवार नियोजन क्या स्थाई और अस्थाई साधन की विस्तृत जानकारी दी गई एवं इससे होने वाले फायदे समेत अन्य आवश्यक और जरूरी जानकारी भी दी.
मेला में लगाए स्टाॅल पर उपलब्ध अस्थाई साधन के उपयोगी अंतरा,निरोध, कॉपर-टी, माला एन का भी इच्छुक और योग्य लाभार्थियों को बीच वितरण किया गया। इस मौके पर डाॅ मनीष ने कहा कि छोटा और खुशहाल परिवार के लिए परिवार नियोजन को अपनाने की बेहद जरूरी है।
जब आपका परिवार छोटा होगा तभी आपके पूरे परिवार को उचित परवरिश मिलेगा और आप अपने बच्चे को उचित शिक्षा देने में सक्षम रहेंगे.साथ ही बच्चों का उचित रहन-सहन के साथ परवरिश होगा. इसलिके4, शादी के साथ ही परिवार की संख्या का योजना तैयार करें.बीसीएम ने बताया कि परिवार नियोजन के स्थाई और अस्थाई साधन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.