नवगछिया के खरीक में परिवार परिवार कल्याण दिवस के अवसर पर गुरूवार को खरीक पीएचसी सहित प्रखंड के सभी एपीएचसी एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया गया. पीएचसी में मेला का उदघाटन पीएचसी प्रभारी डॉ. नीरज कुमार सिंह,ने फीता काटकर किया. मेले में लोगों की अच्छी भीड़ देखी गयी، वहीं, मेले में मौजूद लोगों को परिवार नियोजन के स्थाई और अस्थाई साधन की विस्तृत जानकारी दी गयी.
इससे होने वाले फायदे समेत अन्य आवश्यक और जरूरी जानकारी भी दी. साथ ही मेला में लगाए स्टाॅल पर उपलब्ध अस्थाई साधन अंतरा, छाया, निरोध, कॉपर-टी, माला एन का भी इच्छुक और लाभार्थियों को बीच वितरण किया गया. मौके पर डाॅ. नीरज ने कहा कि छोटा और खुशहाल परिवार के लिए परिवार नियोजन को अपनानाा बेहद जरूरी . मेले में कुल 23 योग्य लाभार्थियों (महिलाओं) को अंतरा का इंजेक्शन लगाया गया.