

नवगछिया के खरीक थाना के पुलीस अवर निरीक्षक विनोद कुमार ने थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी रामकिशोर मंडल उर्फ रामकिशु पे० उपेन्द्र मंडल को उनके घर से गिरफ़्तार किया है। गिरफ़्तार अभियुक्त खगड़िया न्यायालय के प्रथम श्रेणी के न्यायिक दंडाधिकारी का जी०आर० नं0-756/2005, सी०आई० 67/13 के कुर्की जप्ती वारंटी था। जिसे गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय को समर्पित कर दिया गया।
