


नवगछिया खरीक पुलिस शुक्रवार की रात एनएच 31पर खरीक चौक के समीप गुप्त सूचना पर एक गांजा तस्कर को दबोच लिया। एसपी एस के सरोज ने बताया की गिरफ्तार तस्कर बगडी का कंपनी यादव है। जिसके पास से एक किलो गांजा बरामद हुआ है। गांजा तस्कर खरीक थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान ,एएलटीएफ प्रभारी हरिशंकर कश्यप के सहयोग से पकड़ा गया। शनिवार को गिरफ्तार तस्कर जेल भेजा गया।
