खरीक प्रखंड के भवनपुरा पंचायत अंतर्गत मैरचा एवं लोकमानपुर पंचायत के सिंहकुंड, लोकमानपुर बालू टोला, जल टोला, जिलेबियामोड़ समेत अन्य जगहों पर कोसी नदी में हो रहा कटाव का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं, शनिवार को मैरचा गांव में कोसी का कटाव उग्र हो गया और देखते ही देखते 20 लोगों को घर नदी में समा गया। जबकि, इसबार के कटाव में अबतक कुल 80 से अधिक लोगों का घर समा चुका है।
वहीं, सभी पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गये हैं। वे लोग जद्दोजहद की जिंदगी जी रहे हैं। किन्तु, अबतक प्रशासनिक स्तर से किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं मिल पाई है। जिसके कारण लोगों में भारी आक्रोश है। वहीं, कई लोगों का घर पूरी तरह कटाव के मुहाने पर आ चुका है, जो कभी भी नदी में विलीन हो सकता है।
वहीं, दूसरी ओर लोकमानपुर पंचायत में भी विभिन्न जगहों पर कटाव का कहर जारी है एवं लगातार लोगों का घर नदी में समा रहा है। यहां भी दर्जन भर से अधिक लोगों का घर नदी में समा चुका है। लेकिन एक भी पीड़ित परिवार को सरकारी स्तर से किसी भी प्रकार की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है।