नवगछिया के खरीक प्रखंड के मेरचा गांव में कटाव की तबाही रूकने का नाम नहीं ले रही हैं. शुक्रवार को नारायण दास छह रूम का घर कोसी नदी में कटकर विलीन हो गया. गांव के लोगों ने घर नदी में समाते हुए वीडियो बनाया था. वह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस संबंध में नारायण दास ने बताया कि कोसी नदी के कटाव में पूरा घर कटकर नदी में चला गया. घर बनाने के लिए तीन पुत्र का इंदिराआवास मिला था. और पुत्र दिल्ली पंजाब में कमाई कर घर बनाया था.
घर बनाने के लिए तीन लाख रूपये का कर्ज भी लिए थे. वह कर्ज अभी टूटा नहीं हैं कि पूरा घर नदी में समा गया. घर में रखा अनाज भी कोसी में चला गया. एक बीघा का 10 ड्राम में गैंहू मकई का अनाज था. वह भी कट गया. मेरे पुत्र संतोष दास, किशाेर दास, एसपी दास व उसका परिवार बेघर हो गए है. सभी लोग चोरहर रिंग बांध के पास कपड़ा टांग कर रह रहें हैं. खाना में पूरा परिवार सत्तु व चुड़ा खाकर जीवन गुजार रहे हैं. अभी तक प्रशासन की ओर से हम लोगों राहत सामग्री नहीं मिला हैं.