


नवगछिया – खरीक थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाबा ट्रांसपोर्ट के पास एक ट्रक और एक हाइवा के बीच सीधी टक्कर में हाइवा चालक मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र के चकबरकुरवा निवासी गोपाल चौधरी (35) की मौत हो गयी है.

जानकारी मिली है कि घटना के बाद चालक का शव हाइवा में बुरी तरह से फंस गया था. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से हाइवा चालक को बाहर निकाला और इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल में चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया. इधर खरीक पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है. मृतक चालक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी थी. देर रात परिजन नवगछिया के लिये रवाना हो गए थे.
