3
(2)

ढोलबज्जा: खरीक थाना क्षेत्र अंतर्गत अठगामां गांव निवासी गंगाधर मंडल की पुत्री ने घर से भाग कर, कदवा के एक प्रेमी युगल जंगली टोला निवासी उपेंद्र मंडल के पुत्र सुदामा कुमार से शादी कर ली है. दोनों प्रेमी जोड़े अभी नाबालिक है. लड़की के पिता ने बताया कि- उसकी बेटी बीते 29 मई को घर से लापता हो गई. 30 मई को उन्होंने खरीक थाने में एक अपहरण का लिखित आवेदन देते हुए कहा कि मेरी बेटी अभी 14 वर्ष की नाबालिग है.

जिसे जंगली टोला कदवा निवासी उपेंद्र मंडल के पुत्र सुदामा ने बहला फुसलाकर कर घर से ले भागा और उससे शादी कर ली है. लड़का भी नाबालिग है, जिसका उम्र अभी करीब 19 साल हीं हो रहा है. उक्त मामले की लिखित शिकायत कदवा थाने की पुलिस से भी किया गया. जिसपर कदवा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर लड़का के घर छापेमारी कर दोनों प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार युगल ने पुलिस को बताया कि- शादी के बाद हमने नोटरी पब्लिक के माध्यम से व्यवहार न्यायालय मधेपुरा में 28 जून शादी को शादी का इकरारनामा बना लिए हैं. वहीं लड़की ने पुलिस को बताया कि- मैं 16 साल की हूं. मेरा पिता 35 वर्षीय लड़का से जबरदस्ती शादी कराना चाह रहे थे. मना करने पर हमको घर से भगाने लगा. जब मैं घर से नहीं भागे तो मामा के साथ मिलकर पिता ने खंती से जानलेवा हमला कर मारना चाह रहे थे.

जब मेरे पास कोई चारा नहीं बचा तो, मैं कदवा के एक युवक के साथ भाग कर शादी कर ली. अब कानून मुझे जो सजा दे. मैं अपने पति से अलग नहीं रह सकता हूं. वहीं सामने बेठे पिता बेवाक बने हुए थे. कदवा थानाध्यक्ष एसपी रमानी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खरीक थानाध्यक्ष पंकज राम को बुलाकर,.

प्रेमी जोड़े को सुपूर्द कर दिया. खरीक थानाध्यक्ष पंकज राम ने बताया कि दोनों लड़का लड़की को शनिवार के दिन व्यवहार न्यायालय नवगछिया में पेश कर आगे की उचित कार्रवाई की जायेगी.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 3 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: