बीती रात आठ की संख्या में आए अपराधियों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम
दो अपराधी दुकान की सीढ़ी, दो छत पर व चार अपराधी दुकान में घुसकर की चोरी
चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
रात्रि के एक से दो बजे तक दुकान में अपराधियों ने की चोरी
एक घंटे तक ज्वेलरी दुकान में सभी कीमत सामानों को निकाला, छत पर एक जगह इकट्ठा करने के बाद हुए फरार
नवगछिया। खरीक थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित सचिन ज्वेलर्स ज्वेलरी दुकान में रविवार की देर रात चोरों ने भीषण डाका डाला। आठ की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने महज एक घंटे के अंदर पूरे दुकान खाली कर दिया और चांदी, सोना, हीरा समेत अन्य सभी आभूषण लेकर फरार हो गया। पीड़ित दुकानदार सचिन पौद्दार के मुताबिक करीब तीन करोड़ रूपये का आभूषण की चोरी हुई है। सीसीटीवी कैमरे में दो चोर छत पर लाइनर का काम कर रहा है और छः दुकान के पिछले हिस्से में लगे ग्रील के पास आया और ग्रील का ताला तोड़ कर चार दुकान में प्रवेश किया एवं दो मुख्य गेट पर खड़ा रहा। इसके बाद चारो चोरों ने दुकान के शटर को बिना तोड़े उठाकर दुकान में प्रवेश किया और स्टाॅल एवं लाॅकर में रखे सभी आभूषण को बोरा में लेकर फरार हो गया।
नकाबपोश चोरों ने इस घटना को रविवार रात 1 बजे से लेकर 2 बजे तक दिया। किन्तु, ख़रीक पुलिस को भनक तक नहीं लगी। जिसके कारण बाजार के व्यवसाइयों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है। व्यवसाइयों ने कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर पुलिस मामले का सफल उदभेदन नहीं करेंगी तो हमलोग पूरे बाजार को बंद कर आंदोलन को बाध्य हो जाएंगे। घटना की जानकारी बर्तन दुकानदार सिन्टु मोदी रोज की भाँति सोमवार की सुबह भी अपना दुकान खोलने आया तो देखा कि ज्वेलरी दुकान का गेट आधा टूटा हुआ है। इसके बाद घटना की जानकारी ज्वेलरी दुकानदार समेत अन्य लोगों को दी। जिसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रशेखर सिंह, खरीक थानाध्यक्ष नरेश कुमार एसएफएल टीम के साथ पहुँचे और आवश्यक जाँच-पड़ताल की। एसएफएल टीम ने घटना स्थल से फिंगर प्रिंट व अन्य जरूरी सैंपल कलेक्ट कर ले गई। थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि शीघ्र ही मामले का उदभेदन कर लिया जाएगा। किसी भी कीमत कीमत पर दोषी बख्शे नहीं जाएँगे।