


नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के गणेशपुर और विश्वपुरिया के तीन आरोपितों को पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपितों में श्रवण कुमार, विकास कुमार और मोनू यादव शामिल हैं। 4 अप्रैल को खरीक थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि चार बाइक पर सवार आरोपित खरीक बाजार की ओर जा रहे हैं और उन्होंने ट्रैक्टर चालक से मारपीट की थी तथा जान मारने की नीयत से गोलीबारी की थी।

सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की और श्रवण कुमार तथा विकास कुमार को लगदाहा रोड से गिरफ्तार किया। इनके पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में इन दोनों के द्वारा मोनू यादव का नाम लिया गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार किया। मोनू यादव के पास से एक कट्टा और दो गोली बरामद की गई।
पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि मोनू यादव का आपराधिक इतिहास भी रहा है।
