नवगछिया। बीते वर्ष खरीक थानांतर्गत ग्राम बगड़ी में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर घटित मारपीट की घटना में द्वितीय पक्ष के त्रिवेणी यादव की मृत्यु हो गई थी। इस संबंध में खरीक थाना में हत्याकांड एवं अन्य धाराओं के तहत कांड दर्ज किया गया। कांड अनुसंधान के क्रम में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजा गया था एवं कांड में फरार चल रहें अभियुक्त बरारी निवासी सौरभ कुमार पिता नित्यानंद यादव के विरूद्ध न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तिहार का विधिवत रूप से तामिला किया गया।
खरीक थानांतर्गत हत्या कांड में फरार चल रहें आरोपी के घर चिपकाया इश्तिहार ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर January 14, 2025 January 13, 2025Tags: Kharik thana antargat