नवगछिया के खरीक थाना के गश्ती टीम पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया . इस संबंध में पीड़ित खरीक थाना के तेलघी निवासी सिवम कुमार ने नवगछिया के पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया है . बताया कि दो दिसंबर की रात खरीक थाना के थाना उप प्रभारी ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया . भोज खाकर घर की ओर जा रहा था तो मुझेे रोक कर रात के करीब आठ बजे रोक कर पूछताछ किया. और जब कुछ नहीं मिला तो मुझे अपने साथ दो घंटा तक घुमाया.
मेरे पास से पांच सौ रूपया भी पाकेट से निकाल लिया. हम बोले कि हम इसकी शिकायत करेंगे तो उप प्रभारी बोले जो करना हैं करो. हमे गाली गलौज भी किया. इस संबंध में मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है. इस संबंध में खरीक थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि रात्रि गश्ती में पुलिस निकली थी. रात्रि दो बजे शिवम कुमार को गश्ती टीम ने पकड़ा. उससे पूछताछ किया. उसके उपर शराब का कारोबार करने का आरोप है. वह शराब मामले में जेल भी जा चुका है. पुलिस पदाधिकारी पर लगाए गए सभी आराेप बेबुनियाद है.