


विश्व नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर खरीक थाना की पुलिस ने बैनर-पोस्टर के साथ प्रभात फेरी निकालकर नशा मुक्त समाज निर्माण को लेकर लोगों को जागरूक किया. प्रभात फेरी थाना परिसर से निकल कर पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए 14 नंबर रोड के रास्ते पुनः थाना परिसर पहुँचकर समापन हुआ.इस दौरान नशा से दोस्ती,जीवन से मुक्ति समेत अन्य नारे पर बल देते हुए लोगों से नशा मुक्त समाज निर्माण के लिए सहयोग करने का अपील किया.नशा मुक्ति जागरूकता अभियान में थानेदार सूबेदार पासवान,जेएसआई मुलायम प्रसाद यादव,सनोज कुमा राजवंशी,अमित कुमार समेत अन्य पुलिस जवान शामिल थे.
