नवगछिया
पिछले तीन दिनों से गंगा नदी के जलस्तर में भारी कमी होने के बावजूद इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी रविवार की शाम को खतरे के निशान से 112 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है।जल संसाधन विभाग द्वारा तटबंध को आने वाले समय में सुरक्षित रखने हेतु भारी संख्या में बालू भरी बोरियों का भंडारण तटबंध के विभिन्न हिस्सों में किया जा रहा है।
स्पर संख्या दो व तीन के बीच डिमाहा गाँव के निकट ध्वस्त हुए तटबंध के दोनों छोर (कटाव स्थल पर को) बाँस -बल्ला गाडकर बालू भरी बोरियों से सील करने का कार्य किया जा रहा है।हालाँकि गंगा नदी के जलस्तर में कमी होने से लोगों को राहत मिली है। परन्तु अभी भी लोग तटबंध पर खानाबदोश की तरह रहने को विवश हैं।
पशुपालकों के समक्ष पशु चारे का घोर अभाव हो गया है।आपदा प्रबंधन के तहत स्पर संख्या चार, तीन व डिमाहा गाँव के निकट बाढ पीडित परिवारों को भोजन करवाया जा रहा है।जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को.
शाम को इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी 32.72 मीटर पर बह रही है। जबकि खतरे का निशान 31.60 मीटर है। इस वर्ष गंगा नदी मे अपना पुराना रिकार्ड तोड कर जलस्तर का नया रिकार्ड 33.50 मीटर बनाया है।