


नवगछिया – गंगा नदी इस्माइलपुर -बिंद टोली में कहर मचाने मचल रही है. मंगलवार को गंगा नदी खतरे के निशान 31.60 मीटर को पार 75 सेंटीमीटर ऊपर 32.35 मीटर पर बह रही है. जबकि अधिकतम जलस्तर 33.50 मीटर है. चौबीस घंटे में 15सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है. बताते चलें कि जलस्तर में वृद्धि के साथ विभिन्न स्परों व तटबंधों पर भारी दवाब बना हुआ है. तेजी से गंगा नदी की बाढ का पानी गोपालपुर, इस्माइलपुर व रंगरा प्रखंडों में फैल रहा है.
