


गोपालपुर – इस्माईलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी गुरुवार को खतरे के निशान 31.60 मीटर से 18 सेंटीमीटर ऊपर अर्थात् 31.78 मीटर पर बह रही है. 24 घंटे में 21 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है. राघोपुर में चेतावनी के जलस्तर 32.68 मीटर को पार कर 32.96 मीटर पर बह रही है. यहाँ 24 घंटे में 25 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है. यह जानकारी नवगछिया बाढ नियंत्रण प्रमंडल से मिली है. मिली जानकारी के अनुसार सभी तटबंध व स्पर सुरक्षित रहने की जानकारी दी गई है.
