गोपालपुर – गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है रहने से बाढ की स्थिति गंभीर बन गई है.गंगा के जलस्तर में पिछले 24 घंटे में 4 से 5 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है .गंगा के जलस्तर लगातार वृद्धि होने के कारण इस्माईलपुर प्रखंड मुख्यालय के समीप व गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय के आसपास बाढ़ का पानी पहुंच गया है .लगातार बाढ़ का पानी फैल जाने के कारण दियारा में लगी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गयी है .गंगा नदी इस्माईलपुर बिंद टोली में खतरे के निशान से 52 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है.नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता दिनेश कुमार ने बताया कि अगले 24 घंटे तक गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने का अनुमान है.
खतरे के निशान से 52 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है गंगा नदी इस्माईलपुर बिंद टोली में,दो दिनऔर बढने बढ़ने के आसार,बाढ की स्थिति हुई विकराल || GS NEWS
गंगा गोपालपुर नवगछिया बिहार भागलपुर October 18, 2022Tags: Khatre ke