


इस्माईलपुर-बिंद टोली में गंगा नदी बुधवार को खतरे के निशान से 63 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है.मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24घंटे में 8सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है.कार्यपालक अभियंता ई दिनेश कुमार ने बताया कि सभी तटबंध और स्पर सुरक्षित हैं.लगातार निगरानी की जा रही है.
