भागलपुर जिला अंतर्गत मदरोजा स्थित खाटू श्याम मंदिर परिसर में श्री श्याम भजन और प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सैकड़ों श्याम श्रद्धालुओं ने गुरु जी के मुखारविंद से भजन और प्रवचन का लाभ उठाया।
श्याम भक्त अभिषेक बाजोरिया ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के आगमन से पूर्व गुरु जी का पदार्पण भागलपुर स्थित खाटू श्याम मंदिर परिसर में होता है। आज का यह कार्यक्रम अंतिम दिन था, जिसके बाद गुरु जी देवघर प्रस्थान करेंगे।
इस वर्ष का विशेष संदेश देते हुए गुरु जी ने वृक्षारोपण करते समय कहा कि अपने बच्चे के जन्मदिन पर केक न काट कर एक-एक वृक्ष अवश्य लगाएं ताकि हमारी आनेवाली पीढ़ी ग्लोबल वार्मिंग से और खुद अपनी जिंदगी को बचा सके।