ढोलबज्जा : मंगलवार को खैरपुर कदवा पंचायत के दुर्गा मंदिर परिसर में चालू किए गए उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन नवगछिया पीएचसी प्रभारी बरुण कुमार ने फीता काट कर किया. इस अवसर पर सुबोध कुमार ठाकुर, शुभाशीष कुमार, पंकज जायसवाल, भूतपूर्व मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम मंडल, विनीत आनंद,.
सोनू जायसवाल, नीतीश कुमार निराला, पुतूल जायसवाल, राजकिशोर यादव, सुनिल व विनोद भगत के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. वहीं समाजसेवियों के द्वारा डॉ बरुण कुमार समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी व प्रभात खबर टीम को अंगवस्त्र से सम्मानित भी किया गया.
जहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बरुण कुमार ने कहा कि- मेरे लिए बड़े हीं सौभाग्य की बात है कि इस भवन का रिपेयरिंग कर उप स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने का मौका मिला. मुझे ऐसा लग रहा है ये हमारे लिए सबसे बड़ा मंदिर है. जिसे सजा कर रखना लक्ष्य है. अब यहां के सामाज स्वास्थ्य सेवा का लाभ लें. साथ हीं कहा कि- कोरोना का पहला टीका लेने के बाद डेढ़ से दो महीने के अंदर फिर से दुसरा टीका भी हर हाल में ले लिया जाय.
इलाके के लोगों ने इस कार्य को लेकर खुशी जाहिर करते हुए डॉ बरुण कुमार को धन्यवाद ज्ञापन दिया है. वहीं अस्पताल उद्घाटन के पहले दिन कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत कर, वहां के 100 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. जहां मेडिकल टीम के साथ प्रमोद कुमार, डॉ संजय कुमार, संजय खां, उग्रसेन, प्रिंस कुमार, राजेश कुमार, सुमित कुमार, कैलाश कुमार, विनय बाबू एएनएम सुशीला रानी, रीता कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, प्रियंका कुमारी, शीला कुमारी व आशा फेसिलेटर बबीता कुमारी के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मियों उपस्थित थे.