


नवगछिया में सामाजिक कार्यकर्ता सह अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स फाइटर के नेतृत्व में बांका सांसद गिरधारी यादव और पूर्व सांसद अनिल यादव का नवगछिया स्टेशन पर फूल-माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
शिष्टाचार मुलाकात के दौरान अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर ने सांसद गिरधारी यादव से भागलपुर प्रमंडल में खेल और खिलाड़ियों के विकास को लेकर अपने विचार साझा किए।

इस अवसर पर सांसद गिरधारी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार और बिहार सरकार खिलाड़ियों के हित में कई कार्य कर रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम में शिक्षाविद मनोज यशपाल, समाजसेवी गौतम यादव, अभिनेता मिथुन महुआ, नवगछिया विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन यादव, सुबोध कुमार, विजय आनंद और जेम्स फाइटर सहित कई लोग मौजूद रहे।
