

भागलपुर/ निभाष मोदी

भागलपुर नाथनगर थाना क्षेत्र के चंपानगर मेदनीनगर चौक स्थित खेल के मैदान में मंगलवार की शाम साढ़े पांच बजे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गया। शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर नाथनगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष महताब खान दलबल के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे के लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हालांकि शव की शिनाख्त नही हो सकी है। वही स्थानीय लोगो मे बताया को मृतक विक्षिप्त व्यक्ति कई दिनों से उस इलाके में घूम घूम कर लोगो से मांग कर अपना जीवन यापन कर रहे थे और उसकी मंगलवार की शाम में खेल मैदान में शव मिला है। वही नाथनगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष महताब खान ने बताया कि अज्ञात शव मिला है ,लोगो ने बताया को विक्षिप्त व्यक्ति था । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और यूडी केस दर्ज कर लिया गया है।
