- जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल ने किया सहायता अभियान की शुरुआत
- मदद को बढ़े कई हाथ
नवगछिया – इंरनेशनल किक बॉक्सिंग में सिल्वर मैडल प्राप्त करने वाले संतोष की दयनीय स्थिति उसके संघर्षों को बयां करने वाली खबर छपने के बाद इलाके के खेल प्रेमियों और खेल विदों ने संतोष को मदद करने के लिये हाथ आगे बढ़ाया है. रविवार को इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल ने सहायता अभियान की शुरुआत कदवा स्थित संतोष के घर पर पहुंच कर किया है. इस अवसर पर ढोलबज्जा के सरपंच सुशांत कुमार, ताईक्वांडो के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी फाइटर जेम्स, युवा समाजसेवी सोनू जायसवाल, खेलविद सुबोध कुमार, उपमुखिया प्रतिनिधि मृत्युंजय कुमार, अभिषेक भगत, टुनटुन कुमार समेत अन्य भी.
सहयोग अभियान का हिस्सा बने और सबों ने मौके पर ही संतोष को आर्थिक रूप से मदद भी किया. इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल ने कहा कि पैसे के आभाव में इलाके की कई होनहार निखरने से पहले ही रोजी रोटी के चक्कर मे फंस कर जमीदोज हो जा रहे हैं. ऐसी स्थिति में हरेक प्रबुद्ध समाज को आगे आना चाहिये.
किसी भी प्रतिभा को इसके मुकाम तक पहुंचने में समाज के लोग आंशिक मदद भी करे तो निश्चित रूप से संतोष अपने लक्ष्य को प्राप्त कर इलाके का नाम देश दुनियां में रौशन करेगा. ढोलबज्जा के सरपंच सुशांत कुमार ने कहा कि जिस तरह संतोष ने इलाके का मान बढ़ाया है उसी तरह से हमलोग संतोष के मनोबल को हमेशा बढ़ाएंगे और उसके मिशन में यथासंभव सहयोग करेंगे.
संतोष ने कहा – उम्मीदों में खड़ा उतरूंगा
संतोष ने कहा कि उसकी मदद के लिये इलाके के खेल प्रेमी, खिलाड़ी, समाजसेवी आगे आये हैं, यह देख कर वह अभिभूत है. उसे इस बात की इतनी उम्मीद नहीं थी कि लोग उसके लिये इस तरह से आगे आएंगे. भगवान ने चाहा तो वह इलाके के कई लड़कों को अपने खेल से जोड़ेगा और उसे प्रशिक्षित करेगा. कई लड़के हैं जो इन दिनों खेल के प्रति आकर्शित हो रहे हैं.
नाम संतोष कुमार,
A/C 19340100015031
Bank of Baroda
Mobile : 7970466438