नवगछिया। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में बच्चों को खेलों के साथ जोड़ने के लिए प्राचार्य रोशन लाल की अध्यक्षता में खेल प्रशिक्षक उमेश कुमार एवं ज्योति चौधरी के सहयोग से दो दिवसीय वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज नगरपारा के प्राचार्य डॉ दीपक कुमार, नवोदय प्राचार्य रोशन लाल, उप प्राचार्य एस के चौधरी, मुखिया अन्नपूर्णा देवी एवं समाजसेवी पवन सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलन व खेल मशाल जलाकर किया।
इस अवसर पर रोशन लाल ने कहा कि छात्र जीवन में शिक्षा का जितना महत्व है, उतना ही महत्व खेलों का भी है। बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेल का अहम योगदान है। खेल से ही बच्चे अनुशासन सिखते हैं। डॉ दीपक कुमार ने कहा, उम्मीद है कि नवोदय के छात्र सभी स्तरों पर खेल के क्षेत्र में खुद के लिए एक पहचान बनाएंगे। शिक्षक अजीत कुमार ने बताया 1500 मीटर दौड़ में आशीष रंजन एवं पीयूष सिंह, 600 मीटर में दीपेश कुमार एवं रेशमी कुमारी, 100 मीटर अंडर-19 में रश्मि कुमारी ,100 मीटर अंडर 17 आयुष किशोर अव्वल रहे। खेल को लेकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे। वही मैदान में अभिमन्यु कुमार, डॉ देवेन्द्र सिंह, राजवीर सिंह, संदीप कुमार, अमूल्य वर्मा एवं अमित सिंह सक्रिय दिखे।