नवगछिया – नवगछिया के स्थानीय मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में कार्यरत पीटीआई नीलम कुमारी के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की गयी और परिजनों को इस दुख की घड़ी में सहनशक्ति देने की प्रार्थना की गयी. इस अवसर पर कई वक्ताओं ने कहा कि नीलम कुमारी की असामयिक मौत खेल व शिक्षा जगत के लिये अपूरणीय क्षति है.
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ श्रीमती सुदामा यादव, वरीय शिक्षक अनिल कुमार मंडल, अरुण कुमार समेत अन्य भी मौजूद थे. इधर नवगछिया के बुद्धिजीवी वर्गों ने नीलम कुमारी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है. भाजपा नेता पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव, नगर महामंत्री प्रवेश कुमार यादव, खेलविद ज्ञानदेव कुमार, घनश्याम कुमार, जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल समेत अन्य लोगों ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है.