


खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव एवं महानिदेशक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने तैयारी की हुई समीक्षा
भागलपुर। अपर मुख्य सचिव, खेल विभाग, बिहार डॉ बी राजेंद्र तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्रण संकरण की अध्यक्षता में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के अंतर्गत भागलपुर में आयोजित किए जाने वाले बैडमिंटन एवं तीरंदाजी प्रतियोगिता की तैयारी की समीक्षा आयुक्त भागलपुर प्रमंडल, भागलपुर दिनेश कुमार, जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ जिला अतिथि गृह के सभाकक्ष में की गई। जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने आयोजन की तैयारी के संबंध में बताया कि बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 08 से 11 मई 2025 तथा तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन 04 से 07 मई 2025 तक किया जाएगा। इन दोनों प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के 64-64 खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रत्येक खेल के लिए 19-19 सपोर्ट स्टाफ, तीरंदाजी के लिए 25 टेक्निकल पदाधिकारी तथा बैडमिंटन के लिए 42 टेक्निकल पदाधिकारी भागलपुर आएंगे। दोनों खेल के लिए एक-एक कंपटीशन मैनेजर तथा एक-एक चिफ डी मिशन आएंगे तथा राज्य मुख्यालय एवं केंद्र से लगभग 10 पदाधिकारी आएंगे।

जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा बताया गया कि सभी के लिए प्रोटोकॉल के अनुसार आवासन,भोजन एवं वाहन की व्यवस्था की गई है। महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जा रही है। बैडमिंटन कोर्ट पर पर्याप्त रोशनी एवं शीतलन की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि खेल को सफलता पूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी कार्यों के लिए अलग-अलग समिति बनाई गई है। खिलाड़ियों की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है। तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन सैंडिश कंपाउंड अवस्थित मुख्य मंच के सामने तथा बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन इनडोर स्टेडियम के बैडमिंटन कोर्ट पर किया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी कार्य तेजी से किया जा रहे हैं। बैठक में आयुक्त भागलपुर प्रमंडल भागलपुर दिनेश कुमार, खेल विभाग के निदेशक महेंद्र कुमार, नगर आयुक्त प्रीति, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्रा, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण सिंह तथा खेल विभाग के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

बैठक के उपरांत खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव तथा महानिदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, आयुक्त, भागलपुर प्रमंडल, जिलाधिकारी भागलपुर, निदेशक खेल विभाग, वरीय पुलिस अधीक्षक सहित सभी पदाधिकारी सैंडिश कंपाउंड के खेल ग्राउंड को तीरंदाजी प्रतियोगिता तथा बैडमिंटन के लिए इनडोर स्टेडियम पहुंचकर बैडमिंटन कोर्ट का अवलोकन किया। इस अवसर पर ग्राउंड लेवलिंग, ग्राउंड को कवर करने, दर्शकों के बैठने की व्यवस्था, ब्रॉडकास्टिंग की व्यवस्था, चेंजिंग रूम, वॉशरूम, पेयजल, पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था सहित कई आवश्यक निर्देश कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी को दिए गए।
