


भागलपुर। जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 की तैयारी को लेकर जिला खेल पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारीयों के साथ ऑनलाइन बैठक की गई। बैठक में जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण सिंह ने बताया कि सैंडिस कंपाउंड में शौचालय निर्माण का काम चल रहा है, इंडोर स्टेडियम में सेंट्रल एसी के लिए प्लेटफार्म बनाया जा रहा है, वायरिंग का काम चल रहा है, अवसान के लिए एक ही व्यवस्था से दोनों खेलों का काम चल जाएगा, क्योंकि खेलों की तिथि में परिवर्तन किया गया है तीरंदाजी प्रतियोगिता 04 से 07 मई तथा बैडमिंटन प्रतियोगिता 10 से 13 मई तक आयोजित किया जाना है।

तीरंदाजी प्रतियोगिता में खिलाड़ी सहित 120 व्यक्ति आएंगे, बैडमिंटन प्रतियोगिता में खिलाड़ी सहित 137 व्यक्ति आएंगे इसलिए जिन होटलों में तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए आवासन एवं भोजन की व्यवस्था होगी उसी होटल में दूसरे खेल के लिए भी व्यवस्था हो जाएगी। जिलाधिकारी के पूछे जाने पर कार्यपालक अभियंता विद्युत ने बताया कि सेंट्रलाइज्ड एसी के लिए दो-दो प्लेटफॉर्म बन चुका है, डीजी सेट के लिए प्लेटफार्म बनाया जा रहा है। वायरिंग का काम किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने 20 अप्रैल तक एसी चालू करवाने के निर्देश दिए साथ ही प्रत्येक 2 दिन पर कार्य की प्रगति की स्थिति बताने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया की 20 अप्रैल तक ट्रांसफार्मर भी लग जाएगा। जिला परिवहन पदाधिकारी को 30 सीटर पांच एसी बस तथा 11 सेडान एवं एक एसयूवी की व्यवस्था कर लेने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि गाड़ी अच्छी कंडीशन की रहनी चाहिए साथ ही खेलो इंडिया 2025 का लोगो उस पर लगा रहना चाहिए। भोजन की व्यवस्था के संबंध में बताया गया कि स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा भोजन का मेनू उपलब्ध कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट गुणवत्ता वाला भोजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल ने बताया कि संदेश मैदान में शौचालय निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। 25 अप्रैल तक कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। बताया गया कि तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए सैंडिस मैदान के मुख्य मंच के सामने ग्राउंड लेवलिंग का कार्य 18 अप्रैल से किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी कार्य अच्छी तरह से करने के निर्देश दिए। ताकि राष्ट्रीय स्तर पर भागलपुर की अच्छी छवि की चर्चा हो ।बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारी ऑनलाइन जुड़े हुए थे।
